5:27 am Thursday , 16 January 2025
BREAKING NEWS

प्रशासन के कानों तक नहीं पहुंच रही बाइकों के साइलेंसर की कर्कश आवाज



बदांयू में युवा धड़ल्ले से दौड़ा रहे मॉडिफाइड साइलेंसर लगी बुलेट व बाइकें
—————————————– उझानी बदायूं 5 अक्टूबर।

शहर में कुछ युवा साइलेंसर में बदलाव कराकर (माॅडिफाइड साइलेंसर) बाइक और बुलेट दौड़ा रहे हैं। जिससे पटाखा फूटने या बंदूक की गोली चलने जैसी आवाज निकलती है। अचानक हुई तेज आवाज से लोग सहम जाते हैं लेकिन प्रशासन के कानों तक साइलेंसर की कर्कश आवाज नहीं पहुंच रही है।
शहर की सड़कों पर युवा जगह-जगह तेजी से बाइक और बुलेट चलाकर पॉवर बटन को ऑन-ऑफ करते हुए तीव्र ध्वनि से पटाखा फोड़ते हैं। ऐसे में सड़क पर हादसा होने का डर बना रहता है। बाइक व बुलेट से अचानक तेज आवाज निकलने से लोग घबरा जाते हैं। तेज आवाज बुजुर्ग व दिल के मरीजों के लिए घातक साबित हो रही है।

तेज रफ्तार के शौकीन युवा बाइक व बुलेट में नए मॉडिफाइड साइलेंसर लगवा रहे हैं। ऐसे साइलेंसर लगी बाइक जब पास से गुजरती है, तो कई बार कंपन जैसा आभास होता है। स्कूल, कॉलेज व कोचिंग के पास छुट्टी के समय मनचले मॉडिफाइड साइलेंसर वाली बाइक चलाकर गुजरते हैं। जिससे छात्र-छात्राएं कुछ समय के लिए सहम जाते हैं। लेकिन परिवहन विभाग व पुलिस प्रशासन मॉडिफाइड साइलेंसर लगी बाइक व बुलेट चलाने वालों पर कार्रवाई नहीं कर रहा है। जिससे युवकों का मनोबल भी बढ़ रहा है।

दिल के मरीजों को पड़ सकता है दौरा, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. पीके गोयल ने कहा कि अचानक तेज आवाज निकलने से हार्ट के मरीजों को परेशानी होती है। इससे हार्ट अटैक की आशंका भी बढ़ जाती है। वहीं छोटे बच्चों को कान का पर्दा फटने का खतरा बढ़ जाता हैं। तेज ध्वनि से कई तरह का शारीरिक नुकसान होता हैं।
————————–
ऑनलाइन भी मिल रहे मॉडिफाइड साइलेंसर
ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स पर मात्र एक हजार रुपये से शुरू होकर पांच से दस हजार रुपये तक के दामों में मॉडिफाइड साइलेंसर मिल रहे हैं। वहीं शहर में मैकेनिक की दुकानों पर भी तरह-तरह के मॉडिफाइड साइलेंसर बेचे जा रहे हैं। इसके अलावा बदायूं, बरेली आदि क्षेत्र से आर्डर पर भी मॉडिफाइड साइलेंसर उपलब्ध कराए जाते हैं।

————————-
शहर में नियम विरुद्ध दौड़ रहे वाहनों पर कार्रवाई के लिए विभाग की ओर से लगातार अभियान चलाया जा रहा है। विभाग की ओर से मॉडिफाइड साइलेंसर लगी बाइक और बुलेट को सीज किया जा रहा है। – अंबरीष कुमार एआरटीओ प्रर्वतन, बदायूं ————————————- राजेश वार्ष्णेय एमके।