2:33 am Thursday , 16 January 2025
BREAKING NEWS

उझानी में मानवता तार-तार -दो घंटे कछला रोड बाजार में सडक पर पडी रही मृत महिला

।****** दुकानदारों में भय इतना कि पुलिस को भी नहीं दी सूचना, हजारों राहगीर गुजरे ।————————————- शर्मनाक -सोशल मीडिया के युग में भी किसी ने नही किया ट्वीट।———————————- उझानी बदांयू 4 अक्टूबर। उझानी के कछला रोड बाजार में एक अज्ञात महिला की शाम 4 बजे के आस-पास मौत हो गई। उसका शव सडक पर पडा रहा ,मगर लोगों की मानवता इतना नीचे गिर गई कि किसी दुकानदार ने पुलिस को सूचना नहीं दी,ओर तो ओर नगर का व्यस्ततम बाजार होने से हजारों लोग वहां से गुज़रे मगर किसी ने ना तो फेसबुक, वाट्सएप से ना ही मोबाइल द्वारा कोतवाली पुलिस को सूचना देना मुनासिब नहीं समझा। जानकारी के अनुसार कछला रोड पर आज शाम एक अज्ञात महिला 30 बर्षीय की किन्हीं कारण से मौत हो गई। उसका शव वही सडक पर पडा रहा लेकिन किसी दुकानदार व बाजार से गुजरने वाले राहगीरों ने पुलिस को सूचना नहीं दी। शाम 6.30 पर किसी तरह पुलिस को सूचना मिली तो उस अज्ञात महिला के शव को उठवाया। ———————— कोतवाली पुलिस ने मृत महिला की शिनाख्त का भी प्रयास किया मगर कामयाबी ना मिल सकी।उसके हाथ में एक कपडे का थैला है ।****—– राजेश वार्ष्णेय एमके ।