12:53 pm Tuesday , 25 February 2025
BREAKING NEWS

चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत के जन्मदिन 6 अक्टूबर मनाने के लिए लखनऊ प्रस्थान करेगी भारतीय किसान यूनियन टिकैत

बदायूं 4 अक्टूबर भारतीय किसान यूनियन टिकैत कल 5 अक्टूबर की शाम नखलऊ के लिए किसानों के मसीहा भारतीय किसान यूनियन की संस्थापक स्वर्गीय चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत के जन्मदिन 6 अक्टूबर मनाने के लिए लखनऊ प्रस्थान करेगी बदायूं रेलवे स्टेशन घटपुरी कछला रेलवे स्टेशन चंदोसी रेलवे स्टेशन बहजोईरेलवे स्टेशन करेंगी रेलवे स्टेशन दफतोरीरेलवे स्टेशन से रवाना होंगे जिलाध्यक्ष रामाशंकर शखधार ने कहा कोई भी जिले में 5 तारीख के धरना-प्रदर्शन नहीं होगा क्योंकि 5 अक्टूबर के लिए जत्थेदारी के साथ शाम कोहर हाल में रवाना होना है जिलाध्यक्ष ने कहा टिकैत का संगठन का राष्ट्रीय कार्यक्रम है पदाधिकारी कार्यकर्ता लखलऊ की तैयारी में जुटे इस अवसर पर मंडल प्रवक्ता राजेश कुमार सक्सेना लखनऊ में योगी बाबा सरकार से किसानों की समस्याओं को लेकर जंग का ऐलान होगा श्री सक्सेना ने कहा किसानों के साथ योगी बाबा सरकार बराबर धोखा कर रही है स्मार्ट मीटर लगाकर निजी नलकूप पर तमाशा कर रही है उत्तर प्रदेश सरकार जब स्मार्ट मीटर लगेंगे तो विल माफी कैसी सरकार के द्वारा बड़ी चाल चली जा रही है आज उन्होंने डीएपी मुद्दा उठायाडीएपी सहकारी समिति पर जिले भर में नहीं हैं एआर सेमुलाकात करके जल्दी से समितियों पर डीएपी उपलब्ध कराई जाये आज उनके साथ जिला प्रचार मंत्री राशिद अब्बास जिला महासचिव नरेंद्र कुमार सक्सेना जिला प्रवक्ता शायद अली पप्पू सैफी बृजपाल प्रजापति सदर तहसील अध्यक्ष अर्जुन सिंह वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष ठाकुर अजयपाल सिंह दर्जनों लोग उपस्थित रहे तथा नखलऊ महापंचायत चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत जन्मदिन 6 अक्टूबर के लिए 5 अक्टूबर को रेलवे स्टेशन से रवाना करने के लिये गांव गांव जाकर भ्रमण किया अपील की लखनऊ ज्यादा संख्या में पहुंचे जिम्मेदार पदाधिकारी अपनी जत्थेदारी तय करें कोई भी कार्यक्रम 5 तारीख से 6 अक्टूबर तक प्रतिबंधित है