9:05 pm Monday , 24 February 2025
BREAKING NEWS

उझानी में छोटी माता मंदिर पर आवारा गौवंशों का जमावड़ा, जल चढ़ाने आई दो महिलाएं सांड के हमले से चोटिल

।******–*** सिर्फ कागजों में चल रहा आवारा गोवंश पकड़ने का काम।———————————– हलवाई चौक से तुलाराम वार्ष्णेय मंदिर तक घूमते मिलेंगे दर्जनों सांड राहगीर परेशान।——————————— उझानी बदांयू 4 अक्टूबर। नगर में आवारा सांड देखने है तो हलवाई चौक से तुलाराम वार्ष्णेय मंदिर तक देख आऐ। सरकार का आवारा गोवंश पकड़ने का काम सिर्फ कागजों में हेराफेरी तक सीमित है। हकीकत जमीन पर ही देखने को मिलेगी। आज तड़के साहूकारा सिथ्ति छोटी माता के मंदिर पर मां दुर्गा को जल चढ़ाने आई नगर के मोहल्ला नझियाई निवासी रानी पत्नी राकेश व बर्षा 50 पत्नी हेमराज को एक आवारा सांड ने सींग से मारने का प्रयास किया तो वह पीछे हटते ही गिर गई। इससे दोनों को हल्की-फुल्की चैटें आई है। वह तो शुकर करो कि पास के दुकानदारों ने डंडे से सांड को भगा दिया। आवारा गोवंश का इतना खोफ है कि मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को बड़ी सावधानी से निकल कर पूजा-अर्चना करनी पड रही है। मगर जिम्मेदार अनजान बने बैठे हैं। ————————- राजेश वार्ष्णेय एमके