2:22 am Thursday , 16 January 2025
BREAKING NEWS

उझानी सिलाई की दुकान में लगी आग से डेढ लाख के कपड़े जलकर खाक

।***** उझानी बदांयू 4 अक्टूबर। नगर के मोहल्ला अयोध्यागंज निवासी इंतजार हुसैन की स्टेशन रोड स्थित कपड़े सिलाई की दुकान में बीती रात अचानक आग लग गई। पड़ोसियों की सूचना पर पहुंचे इंतजार हुसैन व उनके परिजनों ने आग बुझाने का प्रयास किया तब तब उसमें रखे सिलाई को आऐ पेंट-शर्ट व ब्लाउज के कपड़े सहित कांउटर व मशीनें जलकर खाक हो गऐ। इंतजार हुसैन ने बताया कि आग लगने का कारण ज्ञात नहीं हो सका, हो सकता है बिजली के शार्ट सर्किट से लगी हो। बहरहाल इंतजार हुसैन का लगभग डेढ़ लाख का नुक़सान हो गया।