1:13 pm Tuesday , 25 February 2025
BREAKING NEWS

इंजेक्शन लगाने से मासूम की बिगड़ी हालत, पुलिस को दी तहरीर

इंजेक्शन लगाने से मासूम की बिगड़ी हालत, पुलिस को दी तहरीर

बिल्सी। नगर के मोहल्ला संख्या आठ में एक झोलाछाप डॉक्टर द्वारा इंजेक्शन लगाने के बाद मासूम बच्ची की हालत बिगड़ गई। परिवार के लोगों ने बच्ची को दूसरे अस्पताल में भर्ती कराया। साथ ही पीड़ित ने थाना पुलिस को एक तहरीर देकर उक्त झोलाछाप के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

नगर के मोहल्ला संख्या आठ निवासी अतीक पुत्र बहीद ने आरोप लगाते हुए बताया कि उनकी मासूम बच्ची की तबीयत बीती 26 सितंबर को खराब हो गई थी। जिसके बाद वह नजदीकी झोलाछाप डॉक्टर की दुकान पर ले गए, यहां उक्त डाक्टर ने बाहर से दवाइयां मंगाई और बच्ची के इंजेक्शन लगा दिया। इंजेक्शन लगाने के बाद उसकी हालत बिगड़ गई। जिसके बाद उन्होंने डॉक्टर से कहा तो उक्त डाक्टर ने एक न सुनी, इसके बाद पीड़ित ने अपनी बच्ची को दूसरे अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसका इलाज चल रहा है। पीड़ित ने थाना पुलिस को एक तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। बताते है कि क्षेत्र में इन दिनों झोलाछाप डॉक्टरों का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है, जो आए दिन लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे हैं। परंतु स्वास्थ्य विभाग इन पर मेहरबान है। इन पर कार्रवाई न होने के कारण हर गली-मोहल्ले में झोलाछाप डॉक्टर नजर आ जाएगें।