उझानी इलाज के दौरान आवारा सांड के हमले में घायल किसान की मौत, परिवार में कोहराम।****** उझानी बदांयू 3 अक्टूबर। कोतवाली क्षेत्र के गांव गिरधरपुर के किसान रामपाल 56 पुत्र बाबू को दो दिन पहले हजरतगंज पुलिया के पास खेत पर जाते समय आवारा सांड ने पटक दिया परिजनों ने गंभीर घायल होने पर राजकीय मेडिकल कालेज में भर्ती करा दिया। बीती रात रामपाल की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को जिला मुख्यालय भेज दिया। वही रामपाल की मौत से परिवार में कोहराम मच गया।