1:13 pm Tuesday , 25 February 2025
BREAKING NEWS

बदायूं के युवक की बरेली में ट्रेन से कटकर मौत परिजनों में मचा कोहराम

कुंवर गांव संवाददाता

कुंवर गांव ।थाना क्षेत्र के गांव हरनाथपुर निवासी युवक रुपेंद्र चौहान पुत्र रामौतार उम्र 32 वर्ष की बरेली क्षेत्र के बिशारतगंज व रामगंगा के बीच ट्रेन से कटकर मौत हो गई बिशारतगंज पुलिस ने इसकी सूचना कुंवर गांव पुलिस को दी पुलिस की सूचना पर परिजन पहुंचे और शव घर ले आए । युवक की मौत के बाद परिवार वालों में कोहराम मचा हुआ है
बताया जाता है युवक हरियाणा रहकर मजदूरी करता था वह एक दिन पहले ही घर गया था ।।
रिपोर्ट अनुज रस्तोगी कुंवर गांव