12:31 pm Tuesday , 25 February 2025
BREAKING NEWS

नेहरू मेमोरियल शिव नारायण दास कॉलेज में गांधी शास्त्री जयंती के उपलक्ष्य में वृहद कार्यक्रम का भव्य समापन

नेहरू मेमोरियल शिव नारायण दास पी जी कॉलेज बदायूं में गांधी शास्त्री जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित तीनों वृहद कार्यक्रम का भव्य समापन हुआ। गांधी-शास्त्री जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित महाविद्यालय का साप्ताहिक कार्यक्रम, राष्ट्रीय सेवा योजना का स्वच्छता पखवाड़ा एवं गांधी की स्मृति में आयोजित विचार गोष्ठी के समापन समारोह का शुभारंभ प्राचार्य प्रो आशीष कुमार सक्सेना, मुख्य अतिथि प्रो मोहन लाल मौर्य, डॉ संजीव कुमार सक्सेना एवं डॉ संतोष कुमार सिंह ने किया। सरस्वती मूर्ति एवं गांधी शास्त्री की मूर्ति पर माल्यार्पण के बाद अतिथियों का माल्यार्पण एवं बैज लगाकर शिक्षकों डॉ बी एन शुक्ल ,डॉ विक्रांत उपाध्याय, डॉ कमल सिंह, रवि भूषण पाठक, लक्ष्य सिंह चौधरी, डॉ गौरव रस्तोगी ने स्वागत किया। निबंध प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के विजेताओं देव गुप्ता, राधिका शर्मा, ऋद्धिका वैश्य, राधिका कश्यप, नूर सबा , आयुष पटेल, आदि को प्रमाण पत्र एवं मेडल के द्वारा पुरस्कृत किया गया। मुख्य अतिथि प्रो मोहन लाल मौर्य ने गांधी को त्रिकालदर्शी बताया। प्रो आशीष कुमार सक्सेना ने गांधी और शास्त्री के वृहद व्यक्तित्व के एक पहलू को अपनाने का आग्रह किया। कार्यक्रम में डॉ सिद्धार्थ कश्यप, डॉ प्रशांत कोहली,प्रो शिवराज कुमार, प्रो मनवीर सिंह, डॉ प्रदीप चौरसिया, प्रिंस विशाल दीक्षित, , संदीप नायक, निहारिका गुप्ता, डॉ आकाश , डॉ सूरज, डॉ प्रमोद कुमार, राम प्रसाद वर्मा, डॉ रुपम सक्सेना, डॉ निहारिका रस्तोगी, डॉ अक्षत अशेष, रवि कुमार, राजेन्द्र कुमार, अशोक कुमार, डॉ फरशोरी , डॉ विकास सक्सेना, डॉ सोनी गुप्ता आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन डॉ जीवन सारस्वत ने किया। प्राचार्य प्रो आशीष कुमार सक्सेना एवं पूर्व प्राचार्य डॉ संजीव कुमार सक्सेना ने विभिन्न प्रतियोगिताओं एवं कार्यक्रम के संयोजकों प्रो मनवीर सिंह, डॉ सुषमा,डॉ सत्यम मिश्रा, डॉ जीवन सारस्वत, डॉ मुन्ना कुमार वरुण, डॉ नीतू गुप्ता , डॉ शिखा शाक्य को धन्यवाद दिया।