12:28 pm Tuesday , 25 February 2025
BREAKING NEWS

स्वयं सेवकों ने तालाब की सफाई की,कचरा नहीं फेंकने जागरूक किया*

बिसौली-सिद्व बाबा इंटर कालेज शरह बरौलिया में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों 17 सितम्बर से चल रहे स्वच्छता पखवाड़े के अंतिम दिन गांव के तालाब की सफाई कर आसपास खुले में कचरा नहीं फेंकने के लियर गांव वासियों को जागरूक किया। स्वच्छता ही सेवा अभियान से जुड़कर सफाई के प्रति जागरूकता से स्वच्छ गांव बनाने में सबकी भागीदारी जरूरी है। पर्यावरण सुरक्षा के लिये हम लोगों को नदी,जलाशय,तालाब आदि को साफ रखना चाहिये इनमे कूड़ा कचरा नहीं फेकना चाहिये।
इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी राजकुमार शर्मा,पूर्व कार्यक्रम अधिकारी शहादत बख्श सहित समस्त स्वयं सेवक उपस्थित रहे।