।******* उझानी बदांयू 2 अक्टूबर। पंडित वंशीधर मेमोरियल अकादमी में आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व देश के द्वितीय प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के उपलक्ष्य में निबंध लेखन प्रतियोगिता ,पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता और फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता कराई गई ।
प्रबंधक अवनीश कुमार व प्रधानाचार्या रुपा शर्मा तथा समस्त स्टाफ़ ने गांधीजी व शास्त्री जी के चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित किए ।
पोस्टर बनाओ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर प्राशीन माहेश्वरी ,सायना,नैना ,अश्मीरा, अवान ,अनाया, अली हुजैफा, तथा द्वितीय स्थान पर आयुषी शर्मा , सादिमा नाज़ और तृतीय स्थान पर अंशिका अरीसा और आदित्य रहे।
निबंध लेखन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर अरमान ,प्रत्यश माहेश्वरी, द्वितीय स्थान पर मानसी ,आफ़िया ,वैभव और तृतीय स्थान पर अयान ,आरूष सक्सैना तथा अयान रहे ।
फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में आज्ञा शर्मा बिलाल, सृष्टि सक्सैना ,देवांश और एमन प्रथम स्थान पर रहे। द्वितीय स्थान पर अनाया राठौर और अली तथा तृतीय स्थान पर कृशा और मीनाक्षी रही। सभी विजेताओं को प्रबंधक अवनीश कुमार शर्मा व प्रधानाचार्या रूपा शर्मा ने सम्मानित किया। ———————— राजेश वार्ष्णेय एमके