बिल्सी:-जैन मिलन बिल्सी के बैनर तले भगवान महावीर स्वामी के 2550 में जन्म कल्याण वर्ष के उपलक्ष में आज नगर के साहबगंज स्थित श्री 1008 पारसनाथ दिगंबर जैन मंदिर से मैराथन दौड़ का शुभारंभ जैन समाज के अध्यक्ष मृगांक कुमार जैन ने जैन ध्वज दिखाकर किया यह मैराथन दौड़ नगर के प्रमुख मार्ग से होती हुई अटल चौक, सराफा बाजार ,जैन मार्केट थाना मोड, कछला बस स्टैंड स्थित जेपी जैन बाल निकेतन जूनियर हाई स्कूल पर जाकर विसर्जित हुई । जहां सभी को सूक्ष्म जलपान भी कराया गया मीडिया को जानकारी देते हुए जैन मिलन के अध्यक्ष संतोष कुमार जैन ने बताया कि यह मैराथन दौड़ विश्व शांति हेतु आयोजित की गई थी इस मौके पर जैन मिलन के मंत्री नीरेश जैन,समाज के मंत्री अनिल जैन सोनी,मीडिया प्रभारी प्रशान्त जैन समेत सभी सदस्यगण मौजूद रहे