बदायूं ब्रेकिंग
बाइक सवार युवक ने दो होमगार्ड को मारी टक्कर एक की मौत एक गंभीर रूप से घायल
दोनों होमगार्ड जरीफनगर थाना में ड्यूटी करके घर जा रहे थे होमगार्ड थाने के गेट पर बात करने लगे तभी दूसरी तरफ से आ रहे तेज रफ्तार बाइक सवार ने दोनों होमगार्ड को टक्कर मार दी जिसमें एक होमगार्ड की मौके पर ही मौत हो गई दूसरे होमगार्ड को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है मृतक होमगार्ड वीरेश (52) पुत्र खेमकरन सिंह व घायल होमगार्ड हरवीर 46 पुत्र अनेक सिंह निवासी गाँव गोवरा डुयूटी कर अपने घर जा रहे थे कि थाने से बाहर निकलते ही बाइक पर बैठकर फोन पर बात कर रहे थे तभी अचानक एक बाइक सवार ने टक्कर मार दी जिसमे होमगार्ड बीरेश की मौके पर ही मौत हो गई और दूसरा होमगार्ड हरवीर गम्भीर रुप से घायल हो गया जिसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।