5:32 am Thursday , 16 January 2025
BREAKING NEWS

बिल्सी पुलिस ने दस वांरटियों को दबोचा

बिल्सी पुलिस ने दस वांरटियों को दबोचा

बिल्सी। थाना पुलिस ने एसएसपी के निर्देश पर वांरटियों के खिलाफ चलाए अभियान के तहत दस लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। कोतवाल राजेंद्र सिंह पुंडीर ने बताया कि हसमत खाँ निवासी ग्राम परौली, असलम निवासी ग्राम बेहटा गुंसाई, पप्पू निवासी ग्राम गुधनी जयपाल निवासी ग्राम सिद्धपुर चित्रसेन, कमलेश यादव निवासी ग्राम सिद्धपुर चित्रसेन, सरतार निवासी ग्राम बमेढ, समीन निवासी ग्राम बमेढ़, फईम निवासी ग्राम मिर्जापुर सोहरा, राहुल निवासी ग्राम अगौल एवं सुधीर निवासी मोहल्ला संख्या पांच कस्बा बिल्सी के खिलाफ कोर्ट द्वारा पूर्व में वांरट जारी किए गए थे। सभी को हिरासत में लेकर न्यायालय एसीजेएम-दो बदायूँ के समक्ष पेश किया गया। जहां से सभी को जेल भेज दिया गया।