राष्ट्रीय बजरंग दल के जिलाध्यक्ष करण दक्ष और उनके साथियों ने थाना अलापुर की म्याऊँ चौकी के पास 24 पशुओं से भरी पिक अप गाड़ी को पकड़ के किया पुलिस के हवाले, गाड़ी मथुरा से लखीमपुर खीरी जा रही थी, करन दक्ष ने थाना पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की।