5:36 am Thursday , 16 January 2025
BREAKING NEWS

राष्ट्रीय बजरंग दल के जिलाध्यक्ष करण दक्ष और उनके साथियों ने थाना अलापुर की म्याऊँ चौकी के पास 24 पशुओं से भरी पिक अप गाड़ी को पकड़ के किया पुलिस के हवाले

राष्ट्रीय बजरंग दल के जिलाध्यक्ष करण दक्ष और उनके साथियों ने थाना अलापुर की म्याऊँ चौकी के पास 24 पशुओं से भरी पिक अप गाड़ी को पकड़ के किया पुलिस के हवाले, गाड़ी मथुरा से लखीमपुर खीरी जा रही थी, करन दक्ष ने थाना पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की।