5:24 am Thursday , 16 January 2025
BREAKING NEWS

डीईओ ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ किया ईवीएम व वीवीपैट वेयरहाउस का आंतरिक निरीक्षण

बदायूँ 28 सितम्बर। जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव ने शनिवार को कलेक्ट्रेट परिसर स्थित ईवीएम व वीवीपैट वेयरहाउस का त्रैमासिक आंतरिक निरीक्षण राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ किया। उन्होंने वहां कक्षों में रखी गई ईवीएम व वीवीपैट का निरीक्षण किया। उन्होंने वहां सीसीटीवी से की जा रही है निगरानी को देखा। उन्होंने कहा कि ईवीएम व वीवीपैट मशीनें पूर्णतः सुरक्षित हैं।
उन्होंने वहां प्रकाश व्यवस्था व सफाई व्यवस्था का भी जायजा लिया साथ ही अधिकारियों व मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ सीसीटीवी से की जा रही निगरानी को भी देखा। उन्होंने कहा कि वेयरहाउस में चौबीस घंटे सुरक्षा बल तैनात रहता है। उन्होंने वहां आगंतुक पंजिका का अवलोकन कर उस पर अंकन भी किया।
इस अवसर पर अपर जिला अधिकारी वित्त एवं राजस्व/उप जिला निर्वाचन अधिकारी वैभव शर्मा सहित विभिन्न मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।