विश्व के लोकप्रिय नेता एवं भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी के जन्मदिवस 17 सितंबर से राष्ट्रपिता मोहनदास करमचंद गांधी के जन्मदिवस 2 अक्टूबर तक माध्यमिक शिक्षा विभाग बदायूं की ओर से चलाए जा रहे सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत जनपद मुख्यालय पर स्थित श्री कृष्णा इंटर कॉलेज बदायूं के सभागार में जनपद स्तरीय विकसित भारत विषय पर आधारित निबंध एवं कला प्रतियोगिताओं का तथा वोकल फार लोकल विषय पर संवाद /संभाषण प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें जनपद के दो दर्जन से भी अधिक माध्यमिक विद्यालयों के विद्यार्थियों ने अपने गाइड शिक्षकों के साथ प्रतिभाग किया।
कला प्रतियोगिता में राजकीय कन्या इंटर कॉलेज बदायूं की छात्रा ज्योति सोलंकी ने प्रथम स्थान, पार्वती आर्य कन्या संस्कृत इंटर कॉलेज बदायूं की छात्रा पूजा ने द्वितीय स्थान और केदारनाथ महिला इंटर कॉलेज बदायूं की छात्रा सिद्धि गुप्ता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
निबंध प्रतियोगिता में श्री कृष्ण इंटर कॉलेज बदायूं के छात्र अर्जित सिंह ने प्रथम स्थान, राजकीय हाई स्कूल खुनक के छात्र वशिष्ठ पाल ने द्वितीय स्थान और पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय माध्यमिक इंटर कॉलेज अरसिस बरखिन के छात्र कुलदीप ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
संभाषण प्रतियोगिता में श्री कृष्ण इंटर कॉलेज बदायूं के छात्र लक्ष्य पालने प्रथम स्थान, द्वितीय स्थान केदारनाथ महिला इंटर कॉलेज बदायूं की छात्रा सादिया ने एवं श्री कृष्णा इंटर कॉलेज बदायूं के छात्र अफनान ने संयुक्त रूप से प्राप्त किया। जबकि तृतीय स्थान गंगा दीन इंटर कॉलेज गूरानवीगंज की छात्रा दुर्गा सिंह ने प्राप्त किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं पूर्व विधायक प्रेम स्वरूप पाठक ने अपने सार गर्भित भाषण में विद्यार्थियों से पढ़ाई के साथ-साथ पाठ सहगामी क्रियाओं में भी प्रतिभाग करने का अनुरोध किया। विजेताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
विशिष्ट अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक डॉक्टर प्रवेश कुमार ने विद्यार्थियों से सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत सेवा कार्यों के साथ-साथ अध्ययन को भी महत्व देने का आवाहन किया और बताया माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से सेवा पखवाड़ा संचालित किया जा रहा है और शासन के द्वारा संचालित समस्त योजनाओं को युद्ध स्तर पर क्रियान्वित किया जा रहा है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य डॉक्टर संदीप भारती ने तथा संचालन अंग्रेजी प्रवक्ता डॉक्टर बृजेंद्र कुमार ने किया। कार्यक्रम में प्रिंट मीडिया एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के वरिष्ठ पत्रकार भी उपस्थित रहे।यह जानकारी श्री कृष्ण इंटर कॉलेज बदायूं के मीडिया प्रभारी विवेक जौहरी ने दी । कार्यक्रम में उपस्थित सभी विद्यार्थियों एवं शिक्षक शिक्षिकाओं को सूक्ष्म जलपान भी कराया गया। प्रतियोगिताओं में सर्वश्री नित्यानंद तिवारी,राधेश्याम शर्मा, सोनम कपूर, अंजू सिंह,सोनी कुमारी ,जय हिंद ,मुदित गुप्ता, कौशल सिंह एवं विवेक जौहरी ने सहयोग किया। चीफ प्रॉक्टर एवं रसायन विज्ञान प्रवक्ता श्री राजीव प्रकाश गुप्ता ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।