6:09 pm Sunday , 23 February 2025
BREAKING NEWS

उझानी स्प्रेड स्माइल्स फाउंडेशन ने अशर्फी देवी कालेज की छात्राओं को यूनीफार्म वितरित की*

उझानी बदांयू 26 सितंबर। “स्प्रेड स्माइल्स फाउंडेशन” के पदाधिकारी ने आज नगरपालिका अशर्फी देवी कन्या इंटर कालेज की छात्राओं को पचास से अधिक ड्रेस वितरित की।
इस अवसर पर सर्वप्रथम संस्था के सचिव अफहाम आलम द्वारा विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती वीरु को इस कार्यक्रम की अनुमति के लिए आभार व्यक्त करते हुए उनका सम्मान किया। इस अवसर पर उपस्थित नगर के गणमान्य व्यक्तियों में राजन मेंहदीरत्ता, इरफान अहमद, देवेन्द्र,मुईद सैफी, अयाज़ अंसारी, राशिद खान,सम्मी खान,अंजार अहमद आदि के साथ मुबीना रिजवान ने अपने कर कमलों से छात्राओं को ड्रेस वितरित की। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय परिवार की ओर से प्रेमलता, श्यामा शर्मा, शिल्पी,रंजू गौतम, सरिता शर्मा, मिनाक्षी, राजकुमारी, मुस्कान, गुंजन, इच्छा तिवारी आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
संस्था प्रमुख मिन्हाज आलम ने विद्यालय में शीघ्र निशुल्क चिकित्सा शिविर के आयोजन का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि बाज़ार मूल्य से कम कीमत पर सेनेटरी नेपकिन उपलब्ध करवाने के लिए भी संस्था प्रयासरत हैं।**************** राजेश वार्ष्णेय एमके।