कुंवर गांव ।थाना क्षेत्र के एक गांव के चार ग्रामीणों ने गांव के ही युवक पर प्रधानमंत्री आवासों में प्रधान ,सचिव और विधायक के नाम पर रुपए ठगी करने का आरोप लगाया है ग्रामीणों में थाने में तहरीर देकर युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की है ।
थाना क्षेत्र के गांव नंदगांव के नेत्रपाल , बुधपाल ,यादराम ,गंगादयाल ने गांव के ही कुंवरपाल पुत्र रामचंद्र के खिलाफ थाने में तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की है ग्रामीणों का कहना है कि कुंवरपाल शातिर युवक है वह आए दिन लोगों से ठगी करता है अब से डेढ़ वर्ष पहले एक दर्जन से अधिक ग्रामीणों से 15 हजार से 35 हजार रुपए प्रधान , सचिव और विधायक के नाम पर ठग लिए इतना समय बीतने के बाद भी न तो अभी तक आवास बने और न ही युवक रुपए वापस कर रहा है रुपए वापस मांगने पर झगड़ा को आमादा हो जाता है ।
मंगलवार को नंदगांव के चार ग्रामीणों ने कुंवर गांव पुलिस को तहरीर देकर युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की है ग्रामीणों का कहना है कि उनके साथ ठगी की गई है ।।
रिपोर्ट अनुज रस्तोगी कुंवर गांव