आज दिनाक 24/09/2024 अपराह्न 3:05 बजे पर नगर पालिका परिषद बदायूं की अध्यक्ष फात्मा रजा ने नगर पालिका कार्यालय के समस्त अनुभागों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पालिका के समस्त कर्मचारी/अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए गए कि कोई भी अधिकारी/कर्मचारी जनता के किसी भी कार्य के संबंध में अवैध धन की मांग करता हुआ पाया गया तो उसके विरुद्ध तत्काल प्रभाव से कठोर कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। जनता के किसी भी कार्य को निर्धारित समय सीमा के अंदर पूर्ण किया जाए। इसमें लापरवाही होने की दशा में संबंधित कर्मचारी/अधिकारी के विरुद्ध नियमनुसार कार्यवाही की जाएगी।
निरीक्षण के समय कार्यालय अधीक्षक खालिद अली खां, नवेद इकबाल गनी लिपिक, सचिन सक्सेना आदि लोग उपस्थित रहे।