वजीरगंज: पूर्व माध्यमिक विद्यालय बरौर अमानुल्लापुर में आज मीना का जन्मदिन बड़े धूमधाम से मनाया गया। मीना मंच की अध्यक्ष तनु सचिव लक्ष्मी कोषाध्यक्ष शिखा गौतम रेशू गौतम ने मीना के दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। प्रधानाचार्य राजेंद्र कुमार शर्मा ने सभी को मीना जैसा बनने की प्रेरणा दी। बच्चों ने मीना की कहानियां भी सुनाई। कार्यक्रम का संचालन विनोद कुमार ने किया। इस अवसर पर पंकज सुनील समीर हसन निधि गौरी आदि उपस्थित रहे।