11:34 pm Thursday , 27 February 2025
BREAKING NEWS

आयुष्मान शिविर का फीता काटकर बिल्सी विधायक ने किया शुभारंभ

बदायूं
बिल्सी के लोकप्रिय विधायक हरीश शाक्य ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिल्सी पर प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत सेवा पखवाड़ा के निमित्त आयुष्मान शिविर का फीता काटकर शुभारंभ किया व लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड वितरण किए। माननीय विधायक जी ने इस मौके पर संबोधित करते हुए कहा की माननीय प्रधानमंत्री जी की आयुष्मान योजना के अंतर्गत करोड़ों लोगों को लाभ मिला है जो लोग कर्ज लेकर अपनी बीमारी का इलाज करते थे आज प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना के कारण 5 लाख तक का मुफ्त इलाज कर रहे हैं और साथ ही 70 साल से अधिक बुजुर्ग लोगों का आयुष्मान कार्ड भी आदरणीय प्रधानमंत्री जी के आयुष्मान योजना के अंतर्गत बनाया जा रहा है। इस प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में इस प्रदेश की जनता आज सुरक्षित महसूस कर रही है और स्वास्थ्य सेवाओं को विशेष ध्यान दिया रहा है पिछली सरकारों में स्वास्थ्य सेवाएं बहुत ही लचर अवस्था में थी आज माननीय योगी आदित्यनाथ जी के कारण स्वास्थ्य सेवाएं प्रत्येक व्यक्ति के लिए मिल रही है और नारी की सुरक्षा के लिए उचित कदम योगी जी के द्वारा उठाए जा रहे हैं ।
साथ ही विधायक जी ने कार्यकर्ताओं से सदस्यता अभियान के तहत अधिक से अधिक सदस्य बनने के लिए कहा।इस मौके पर बिल्सी के पूर्व अध्यक्ष ओम प्रकाश सागर, मोहित गुप्ता अजय प्रताप सिंह, गगन राठी, हरिओम राठौर, डाक्टर प्रेमपाल गंगवार डॉक्टर सुरेश कुमार दिनकर, डा नीरेश, मुकेश चौहान आदि मौजूद रहे।