10:26 am Thursday , 1 May 2025
BREAKING NEWS

यूपी पुलिस भर्ती –हाइट, सीना, दौड़, फिजिकल टेस्ट के लिए हो जाऐ तैयार

।******** बदांयू 22 सितंबर। अतुल वार्ष्णेय********यूपी पुलिस सिपाही भर्ती 2024 में शामिल अभ्यर्थी रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच फिजिकल से जुड़ी जानकारी के बारे में भी अभ्यर्थी लगातार सर्च कर रहे हैं। यूपी पुलिस हाइट, वजन और दौड़ से संबंधित पूरी डिटेल्स बताई गई हैं। उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2024 परीक्षा की ऑफिशियल आंसर की जारी होने के बाद अब लाखों अभ्यर्थियों को फिजिकल पास करने का इंतजार है। हालांकि आंसर की जारी होने के बाद अभ्यर्थियों को अपने स्कोर का मोटा-मोटा अंदाजा तो लग ही गया है। तो उन्हें अब जी जान से UP Police Physical की तैयारी में लग जाना है। जान लें यूपी पुलिस के फिजिकल टेस्ट में क्या-क्या होता है?

अगस्त महीने में कुल पांच दिन उत्तर प्रदेश पुलिस की परीक्षा आयोजित हुई थी। जिसके बाद उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एंव प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने 11 सितंबर से 15 सितंबर 2024 तक अलग-अलग दिनों की परीक्षाओं की आंसर-की जारी की। आंसर-की पर अभ्यर्थियों से 19 सितंबर 2024 तक ऑनलाइन आपत्तियां भी ली गईं। इनका निपटारा करने के बाद भर्ती बोर्ड यूपी पुलिस रिजल्ट के साथ
यूपी पुलिस रिजल्ट के बाद चयनित अभ्यर्थियों को शारीरिक मानक परीक्षा और शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। इसके लिए शॉर्टिलिस्ट अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड भर्ती बोर्ड द्वारा अलग से आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जारी किए जाएंगे।

यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती में सामान्य/अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) और अनुसूचित जातियों के पुरुष अभ्यर्थियों की हाइट न्यूनतम 168 सेंटीमीटर होनी चाहिए। वहीं अनुसूचित जनजाति के पुरुष अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम ऊंचाई 160 सेंटीमीटर निर्धारित की गई है। इसके अलावा पुरुष अभ्यर्थियों का सीना 79 बिना फुलाए और फुलाए जाने पर कम से कम 84 सेंटीमीटर होना चाहिए। आरक्षित वर्गों के अभ्यर्थियों का सीना बिना फुलाए 77 सेंटीमीटर और फुलाने के बाद 82 सेंटीमीटर होना चाहिए।

पुलिस में हाइट कितनी चाहिए पुलिस में हाइट कितनी चाहिए.
उत्तर प्रदेश पुलिस में कांस्टेबल बनने के लिए सामान्य/ओबीसी और एससी वर्ग की महिला अभ्यर्थियों की ऊंचाई 152 सेमी होनी चाहिए। वहीं अनुसूचित जनजाति महिला अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम ऊंचाई 147 सेमी तय की गई है। लंबाई के अलावा कम से कम 40 किलोग्राम होना चाहिए।

डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और शारीरिक मानक परीक्षण में सफल पाए जाने वाले अभ्यर्थी यूपी पुलिस दौड़ में शामिल होंगे। रनिंग में पास होने के लिए पुरुष अभ्यर्थियों को 25 मिनट में 4.8 किमी दौड़ लगानी होगी। वहीं महिला अभ्यर्थियों को 2.4 किमी दौड़ 14 मिनट में पूरी करना आवश्यक होगी। जो भी अभ्यर्थी दौड़ पूरी नहीं कर पाएंगे, वो भर्ती के लिए पात्र नहीं रहेंगे और उसी स्तर पर चयन प्रक्रिया से बाहर हो जाएंगे।

इसीलिए जरूरी है कि अभ्यर्थी फिजिकल के लिए अभी से रनिंग करना शुरू कर दें। क्योंकि यूपी पुलिस रिजल्ट अक्टूबर के पहले या दूसरे हफ्ते में जारी होने की पूरी-पूरी संभावना है।