बिल्सी,तहसील क्षेत्र के यज्ञ तीर्थ गुधनी में स्थित आर्य समाज का साप्ताहिक सत्संग ‘प्रज्ञा यज्ञ मंदिर ‘ में किया गया ! सभी ने मिलकर विश्व शांति की कामना प्रभु से की और आहुतियां दीं । इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय ख्यातिलब्ध विद्वान आचार्य संजीव रूप ने कहा “जब तक हमारी सोच संकीर्ण रहेगी तब तक हम सुखी नहीं हो सकते ! हम अपने परिवार के कुछ सदस्यों को ही अपना परिवार मानते हैं जिस दिन हम विश्व भर के लोगों को अपना परिवार मान लेंगे उस दिन हमारा जीवन खुशियों से भर जाएगा ! हम अपने बच्चों को ही अपना ना मानें, संसार भर के बच्चों को अपना बच्चा माने ! और जैसे अपने प्राणों से हम प्यार करते हैं वैसे ही सब प्राणियों से प्यार करें ! हिंसा का त्याग करने वाले के प्रति संसार के सब जीव बैर त्याग देते हैं ! उन्होंने कहा कि छोटी-छोटी महत्वाकांक्षाएं व्यक्ति को बड़े दुख देती हैं ! धरती पर हाहाकार मच जाता है । खून चाहे हिंदू या मुसलमान का वहे ‘ दो देशों के लोगों का वहे लेकिन शर्मसार तो मानवता होती है ! इसलिएहम पूरी पृथ्वी के लोगों को प्रेम,सत्य और अहिंसा केमार्ग पर चलकर के एक दूसरे के लिए समर्पित होना होगा तभी विश्व शांति की स्थापना होगी ! तृप्ति शास्त्री ने सुंदर भजन गाया
वह सबके दिल में रहता है दिल में ही पाओगे
यदि बाहर जाओगे तो धोखा खाओगे !
कुमारी मोना, कुमारी कौशिकी ने वेद पाठ किया ! इस अवसर पर वैद्य राकेश आर्य , सरोजा देवी, गुड्डो देवी , कमलेश रानी ‘श्रीमती रेखा रानी, नीरेश कुमार, राकेश आर्य आदि मौजूद रहे