9:12 pm Thursday , 1 May 2025
BREAKING NEWS

*लोकसभा चुनाव में मिली सफलता राहुल गांधी जी की मेहनत का फल: शहरजा*

बदायूं : जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओमकार सिंह के आव्हान पर नगर कांग्रेस कमेटी उसहैत की बैठक नगर कांग्रेस कार्यालय पर आयोजित हुई बैठक में मुख्यातिथि के रूप में जिला महासचिव शहरजा मौजूद रहे इस अवसर पर शहरजा ने कहा कि आज वक़्त कांग्रेस को मजबूत करने का है जिस तरह कांग्रेस को लोकसभा चुनाव में सफलता मिली वो राहुल गांधी की जीतोड़ मेहनत का फल है आज हमारी भी जिम्मेदारी है कि संगठन को जमीनी स्तर पर खड़ा कर राहुल गांधी जो के विश्वास को जीतने की इस अवसर पर अध्यक्षता कर रहे नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मोहम्मद असद उर्फ टिंकू ने कहा कि हमारी नगर की कमेटी पूरी हो चुकी अब नगर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी अपने अपने प्रभार क्षेत्र में जाकर वार्ड अध्यक्षों का चयन कर जल्द से जल्द नाम फाइनल करें इस अवसर पर संचालन उसावां ब्लॉक अध्यक्ष ओमवीर सिंह खटीक ने की मुख्यरूप से बैठक में अशरफ, बबलू, फईम, लोकेश, शिवम मिश्रा, पणिडत जी, राकेश कुमार, रुकसद, नदीम, कामिल, शानू, फितर, शमशाद आदि कांग्रेसजन मौजूद रहे।