9:24 pm Thursday , 1 May 2025
BREAKING NEWS

गौशाला में भूख प्यास से तड़प रही है गाये

दातागंज
लॉर्ड बुद्ध संस्कृति विकास ट्रस्ट बदायूं द्वारा आज दिनांक 21.9.2024 को ग्राम पंचायत असरासी में गौवशीय पशुओं पर हो रही पीड़ा के संबंध मे जिला अधिकारी महोदय को दिया गया ज्ञापन इस मौके पर लार्ड बुद्धा संस्कृति विकास ट्रस्ट के सचिव विश्वनाथ मौर्य एडवोकेट ने कहा की ग्राम पंचायत असरासी विकास खंड कादरचौक में ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत सचिव की लापरवाही से ग्राम पंचायत असरासी में बनी अस्थाई गौशाला में भूखे प्यासे बीमारी से गाय तरप रहीं है ना तो गायों को खाने को कुछ है और न ही आंधी बरसात के मौसम में गायों के बचने के लिए गौशाला में प्रधान व सचिव द्वारा की व्यापक इंतजाम करवाये गये है बीते दिनों गौशाला में सौ से अधिक गाय थी जिन्हें कुछ दिन पहले गौशाला से भागा दिया गया है
दिनांक 20.9.2024 को गांव के कुछ व्यक्तियों के द्वारा पता चला कि गौशाला मे कुछ गाय बीमारी से तड़प रही है लेकिन ग्राम प्रधान व सचिव के पास उन्हें दिखाने व उनका इलाज कराने के लिए समय नहीं है जिसका ट्रस्ट विरोध करता है और जिलाधिकारी महोदय से अनुरोध करता है कि ऐसे लापरवाह सचिव व प्रधान के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही की जाये और गायों को खाने पीने व उनके इलाज का इंतजाम करवाया जाये जिससे गायों की जान बच सकें