8:16 am Thursday , 16 January 2025
BREAKING NEWS

मारपीट के बाद चार लोग चार लाख रुपये लेकर फरार

बिसौली
कोतवाली क्षेत्र में खाद बीज की
दुकान में घुसकर लोगो ने शनिवार सुबह 4 लाख
कैश लूट लिया। वारदात को अंजाम
देकर चार लोग भाग गए। बताया जाता है कि बदमाश बोलेरो
गाड़ी से आए थे। मामले की जानकारी पर पहुंची पुलिस
ने जांच शुरू कर दी है।पुलिस ने व्यापारी का बयान भी दर्ज किया है।कोतवाल बी के सिंह ने बताया कि जानकारी के अनुसार मामले की जांच की जा रही है, जल्द पूरे
मामले का खुलासा हो कर दिया जाएगा।आपको बता दे कि
बिसौली कोतवाली क्षेत्र के गांव शाहनपुर निवासी विपिन
यादव की बिसौली नगर में रामनिवास इंटर कालेज
रोड पर आयुष खाद भंडार के नाम से दुकान है। सुबह
तकरीबन 10 बजे विपिन दुकान खोली तभी चार लोग बोलेरो से आये और मारपीट शुरू कर दी और गल्ले में रखे रुपये लेकर फरार हो गए।