बदायूं 20 सितंबर आंगनबाड़ी श्रमिक संघ एटक का 19 में दिन भी धरना जारी करने का स्वरूप बदला रात दिन 24 घंटे डटी रहेगी मालवीय आवास गृह में पंडाल लगाया खाना और भोजन के लिए सामग्री आयी परंतु उनकी पीड़ा प्रशासन को नजर नहीं आई बेखबर जिला प्रशासन कितना जुलम करेगा इन अवला नारियों पर 19 दिन बाद कोई भी वार्ता नहीं कर रहा है और ना ही धरने पर समस्या का निदान करने आ रहा है जिला अध्यक्ष मिथिलेश कुमारी ने कहा हम सब इस भारतवर्ष की वह नारी है जिन्होंने इतिहास में भी नाम दर्ज कराया है जिस तरह प्रशासन और हमारा विभाग द्वारा हमें नजर अंदाज किया जा रहा है लड़ाई पूरे प्रदेश में छिड़ गई है लखनऊ में संघर्ष कर रही बहनों के लिए उनके साहस उनकी हिम्मत के लिए हम बधाई देना चाहते हैं यह लड़ाई हम सबकी है हमने कोई मतभेद नहीं है एजुकेटर व्यवस्था पूरी तरह आंगनबाड़ियों को खत्म करने के लिए बनाई गई है इससे किसी भी कीमत पर लागू नहीं होने देंगे जान दे देंगे परंतु एजुकेटर व्यवस्था लागू नहीं होने देंगे स्थानीय समस्याओं पर डीपीओ महोदय ने कोई संज्ञान नहीं लिया है पूरे जनपद में जहां कहीं परियोजनाओं पर मानदेय रोका गया है उसका पत्र धरना स्थल पर चाहिए किसी भी बहन के साथ अन्यायहीं होने देंगे यह लड़ाई आर पार के साथ होगा धमकी में आने वाले नहीं संख्या बल बढ़ रहा है हमारी ताकत चार लाख है प्रदेश सरकार हमें हल्के में न ले हम सब एक जुट हैं जिला अध्यक्ष ने कहा बदायूं की स्थानीय समस्याएं पर जिला प्रशासन भी संज्ञान ले आंगनबाड़ियों के साथ जिस तरह से लूट के अड्डे बना दिए गए हैं इनको भी खत्म करना है जिस तरह आंगनवाड़ी का शोषण होता है मानसिक शोषण होता है आर्थिक शोषण होता है इतने कम मानदेय पर कोई भी प्रदेश में काम नहीं कर रहा है बंधुआ मजदूर बना कर रख दिया है ब्रिटिश हुकूमत से भी ज्यादा खतरनाक है योगी सरकार इस अवसर पर माया देवी शारदा मौर्य वरिष्ठ नेतानेसंबोधित करते हुए कहा आंगनवाड़ी यो के लिए गुलाम प्रथा से निकालना है इतनी सरकारें आई और चली गई परंतु इन महिलाओं के प्रति किसी की संवेदनाएं नहीं जागी आखिर क्यों मजदूरों से कम मानदेय दिया जा रहा है इन पढ़ी-लिखी नारियों को उत्तर प्रदेश में ही सबसे कम मानदेय क्यों सारे प्रदेशों में देश भर में इतना कम मानदेय कहीं नहीं है योगी सरकार हम पर जुल्म क्यों कर रही है इस अवसर पर वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष ममता भदोरिया जिला कोषाध्यक्ष प्रेमलता चौहान ने कहा कि बदायूं की धरती से हमने आंदोलन शुरू किया है किसी भी कुर्बानी देने से भी पीछे नहीं हटेंगे अपना हक लेकर यहां से जाएंगे सोया हुआ प्रशासन और विभाग ध्यान दें जान दे देंगे परंतु पीछे कदम नहीं हटाएंगे हमारी लड़ाई आर पार के साथ होगी क्रमिक अनशन पर ममता देवी आदर्श लता भारती प्रेमवती तिर्वा देवी तपेश्वरी बैठीं धरना स्थल पर खाने के लिए गैस सिलेंडर तथा खाद्य सामग्री पहुंच गई है आज शाम को वहीं खाना बनेगा सभी ने डेरा जमा लिया है धरने पर गायत्री सागर वर्षा रानी पूनम माहेश्वरी ममता महेश्वरी राजेश्वरी रश्मि शर्मा रेणु देवी हेमलता मीनाक्षी जय श्री जावित्री सुमन रश्मि शर्मा विमलेश सागर सरोज माथुर सुषमा मीना राणा ममता सिंह सीता राठौड़ पूनम सक्सेना मुमताज पार्वती विमलेश कुमारी सैकड़ो की संख्या में उपस्थिति रही जमकर नारेबाजी हक लेना हमारा अधिकार है लोकतांत्रिक शांतिपूर्वक धरना कर रहे हैं शहर की सुपरवाइजर धरना स्थल पर बदतमीजी के साथ पहुंची चप्पल पहनकर शहर की आंगनबाड़ियों को देखने लगी तथा उल्टी सीधी बातें करने लगी आंगनबाड़ियों ने उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की उल्टे पैर भाग निकली आंगनबाड़ियों में और आक्रोश बढ़ गया शाम 4:30 बजे तक कोई भी प्रशासन का विभाग का अधिकारी धरना स्थल पर नहीं पहुंचा धरना जारी है
