अकील अहमद खान की रिपोर्ट
बिसौली : थाना तहसील क्षेत्र के गांव नागपुर जहां आज नल में अर्थिंग करंट आने से एक युवक गंभीर रूप से झुलस गया सूचना पर पहुंची डायल 112 ने युवक को बिसौली सीएचसी में कराया भर्ती । वही मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि युवक तुलाराम निवासी नागपुर सुबह जागने के बाद बाथरूम गया वापस लौटकर नल पर हाथ मुँह धोने गया था नल में अर्थिंग करंट आने से तुलाराम गंभीर रूप से झुलस गया, तभी आनन फानन में आसपास के ग्रामीण इकट्ठे हो गए तभी सूचना पर पहुंची डायल 112 ने तत्काल रूप से तुलाराम को बिसौली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे लाकर भर्ती कराया जहां उपस्थित डॉक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार किया जा रहा है। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि तुलाराम के आसपास के घरों में भी करंट दौड़ रहा है ।