उझानी बदांयू 20 सितंबर। आज इनरव्हील क्लब आफ बदायूं की सदस्याओं ने गुलज़ारीलाल चंपालाल सरस्वती शिशु मंदिर के बच्चों को ‘जल ही जीवन है ‘ मिशन के अंतर्गत ठंडे व गर्म पानी को एक सेंसर युक्त वाटर कूलर भेंट किया। क्लब की सदस्याओं में श्रृद्धा गोयल,अलका बंसल, दीप्ति गोयल,गरिमा गोयल,नेहा गर्ग,व छवि थरेजा का प्रबंध समिति की मंजूगोयल, रेनू गोयल ने फूल-मालाएं पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर डॉ पीके गोयल,डाॅ एके गोयल, व्यवस्थापक प्रवीण मित्तल, अध्यक्ष कमलेश वार्ष्णेय, प्रधानाचार्य मनीष कुमार सिंह, संजीव माथुर आदि मौजूद रहे। राजेश वार्ष्णेय एमके
