9:57 pm Thursday , 1 May 2025
BREAKING NEWS

उझानी कादरचौक मार्ग पर हे बड़े हादसे का इंतजार ?, ट्रक पलटने से बचा‌

उझानी बदांयू 20 सितंबर। उझानी कादरचौक रोड पर रेलवे स्टेशन पर लोडिंग अनलोडिंग के चलते बेतरतीब निकलते ट्रक, ट्रेक्टर ट्रोली से किसी दिन बडा हादसा होने से इंकार नहीं किया जा सकता। बीती रात नरऊ गांव जाने वाले रास्ते पर मक्का लदे ट्रक को बेक करते वक्त वह गीली मिट्टी में धंस गया। काफी मशक्कत के बाद भी ना निकलने पर क्रेन की सहायता से निकाला गया। रेलवे फाटक के समीप लगे धर्म कांटे पर तौल कराने को लेकर ट्रक चालक जल्दी में नरऊ मोड पर ट्रक फंसा बैठा गनीमत रही कि ट्रक पलटा नहीं वर्ना हादसा हो जाता। फिर भी नरऊ जाने वाले मार्ग पर सुबह तक आवागमन प्रभावित रहा। सिर्फ बाइक व पैदल ही निकलने को जगह बची। सुबह क्रेन की मदद से ट्रक को निकाला गया