11:18 am Thursday , 16 January 2025
BREAKING NEWS

पदमपुर बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई जिससे एक पशु की करंट लगने से मौत

जिला बदायूं के ग्राम पदमपुर थाना उसहैत ब्लॉक उसावां तहसील दातागंज जिला बदायूं

आपको बताते चलें ग्राम पदमपुर बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई जिससे एक पशु की करंट लगने से।मौत हो गई अनेश पाल मास्टर की भैंस नीम। के पेड़ से भैंस निकल रही थी।चिपकने से करंट उतरने से मौके पर ही मौत हो गई नीम का। पेड़ लाइन से बिल्कुल चिपका हुआ है भैंस को करंट लग जाने से उसकी तुरंत मौके पर ही मौत हो गई पीड़ित ने बताया मेरी भैंस को करंट लगने से मौत हुई है लाइट चल रही थी नीम के पेड़ के नीचे मेरी भैंस गुजर रही थी बारिश की वजह से पेड़ में करंट आ जाने से।करंट नीचे उतरने से मेरी भैंस को करंट लगा जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि लाइनमैन व जैई साहब को पहले भी अवगत करा चुका हूं उसके बाद बिजली विभाग बिल्कुल सोए हुए बैठा है अभी तक समस्या का समाधान नहीं हो पाया है अभी तक बिजली विभाग ने संज्ञान लिया होता तो शायद मेरी भैंस बच सकती थी इससे साफ जाहिर हो रहा है शासन में बैठे कर्मचारी अधिकारी को बिल्कुल सरकार का बिल्कुल खौफ नहीं है ऐसे कर्मचारियों अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जाए जिससे जनता को सरकार पर भरोसा बना रहे ऐसे कर्मचारियों अधिकारियों को खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए

रिपोर्टर रामू सिंह