11:18 am Thursday , 16 January 2025
BREAKING NEWS

राष्ट्रीय पंचायतीराज ग्राम प्रधान संगठन के अंजार अहमद बने जिला मीडिया प्रभारी

उझानी बदांयू 19 सितंबर।
उझानी में राष्ट्रीय पंचायती राजग्राम प्रधान संगठन की जिला कार्यकारिणी का विस्तार किया गया। जिसमें जिलाध्यक्ष पंकज सक्सेना ने थाना कादरचौक क्षेत्र के ललसी नगला के रहने वाले राजेश्वर सिंह उर्फ राजू को जिला उपाध्यक्ष, ब्लॉक जगत के रूपापुर गांव के रहने वाले अमर सिंह को जिला संगठन मंत्री व थाना कादरचौक क्षेत्र के कचौरा गांव के रहने वाले चिरौंजी लाल को ब्लाक संरक्षक, थाना कादरचौक क्षेत्र के ककोड़ा गांव के रहने वाले वृजराम उर्फ मिंटू शाक्य को ब्लॉक मंत्री और उझानी के रहने वाले अन्जार अहमद को जिला मीडिया प्रभारी के पद पर मनोनीत किया। मनोनीत पदाधिकारियों को जिलाध्यक्ष पंकज सक्सेना ने मनोनयन पत्र दिये और फूलमालाएं पहनाकर स्वागत किया। कार्यकारिणी विस्तार के बाद मौजूद सभी प्रधानों ने ग्राम सभा की समस्या को लेकर बातचीत की । जल जीवन मिशन द्वारा पाइप लाइन की खुदाई से गंदगी व जलभराव की समस्या को निस्तारण करने के लिए जिलाधिकारी को ज्ञापन देने की बात कही। इस मौके पर उ० प्र० संगठन मंत्री ज्ञानचंद्र शाक्य, प्रदेश सेक्रेटरी कृष्ण कुमार भारद्वाज, जिला अध्यक्ष पंकज सक्सेना, कार्यकारी जिला अध्यक्ष नवीन कुमार शाक्य, जिला उपाध्यक्ष राजेश्वर उर्फ राजू भैया, जिला महामंत्री अनिल मिश्रा, जिला संगठन मंत्री अमर सिंह, जिला मीडिया प्रभारी अन्जार अहमद, जिला कोषाध्यक्ष मनोज कुमार समेत ग्राम प्रधान व पदाधिकारी मौजूद रहे ।