11:41 am Thursday , 16 January 2025
BREAKING NEWS

नगर पंचायत बजीरगंज सोहन नगर निवासियौ ने एसडीएम राशि कृष्णा को दिया शिकायती पत्र

तहसील परिसर मे मंगलवार को नगर पंचायत बजीरगंज के सोहन नगर निवासियौ ने एसडीएम राशि कृष्णा को शिकायती
पत्र मे कहा है,30 वर्ष से सोहन नगर की सड़क नही बनी है जिसकी बजह से लौगो को आने जाने मे काफी तकलीफो का सामाना करना पड़ता है।
जरा सोचिए इंसान की कितनी जिदगी है,उसमे से 30 साल लग जाये भागने दौड़ने और शिकायत करने मे सुनकर ही अजीब लगता है।
फरियादियौ से बात करने पर पता चला एसडीएम राशि कृष्णा ने भरोसा दिलाया है और कहा है किसी भी फरियादी को मायूस नही होने दिया जायेगा एसडीएम साहिबा से मिलकर लोगो की उम्मीद जगी है।इस दौरान तहसीलदार विजय कुमार शुक्ला,हरविलास यादव, राजेश जोहरी आदि उपस्थित रहे। –सौम्य सोनी