2:25 pm Friday , 31 January 2025
BREAKING NEWS

बिल्सी में धूमधाम से निकाली गई चंद्रप्रभु की शोभायात्रा

बिल्सी में धूमधाम से निकाली गई चंद्रप्रभु की शोभायात्रा

बच्चों और महिलाओं ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा

बिल्सी। नगर के जैन समाज द्वारा आज बुधवार को दस दिवसीय पर्यूषण पर्व के समापन पर भगवान श्री चंद्रप्रभु की शोभायात्रा यहां धूमधाम से निकाली गई। जो नगर के मोहल्ला संख्या दो स्थित श्री चंद्रप्रभु दिगंबर जैन मंदिर से शुरू होकर मुख्य बाजार बम्बा चौराहे होते हुए मोहल्ला संख्या आठ जैन पंहुची। जहां से पुनः इसी मार्ग से वापस होते हुए जेपी जैन स्कूल पर जाकर समाप्त हुई। शोभायात्रा में विभिन्न स्थानों से आए जैन समुदाय के लोगों ने शामिल होकर आरती कर मंगल कामनाएं की। यहां सबसे पहले समाज के लोगों ने विभिन्न बोलियां उठाई। शोभायात्रा में सभी श्रद्धालुओं ने णमोकार मंत्र का जाप किया। इस मौके पर मृगांक जैन उर्फ टीटू, प्रशांत जैन, नीरज जैन, नीरेश जैन, अजीत जैन, अमित जैन, बवीता जैन, स्वीटी जैन, इंदू जैन, प्रीत जैन, उपकार जैन, निखिल जैन, मयंक जैन, अनूप जैन, आशीष जैन, अरविंद जैन, मनोज जैन आदि मौजूद रहे।