प्रकाशनार्थ
समाजवादी पार्टी के बदायूँ लोकसभा क्षेत्र से सांसद मा0 आदित्य यादव जी कल दिनांक 19 सितम्बर 2024 को प्रात :10 बजे हाफिज सिद्दीकी इस्लामियां इंटर कॉलेज के ग्राउंड पर आयोजित गोल्ड स्टार -2- प्राइज मनी टी- 20 क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन करेंगे तत्पश्चात लोकसभा क्षेत्र बदायूं में आयोजित विभिन्न राजनैतिक व निजी कार्यक्रमों में सम्मिलित होगें तथा रात्रि विश्राम बदायूँ स्थित अपने आवास (डी0एम0रोड सि0ला0, बदायूँ) में करेगें।
