प्रभारी मंत्री ने किया राष्ट्रीय फार्माकोविजिलेन्स सप्ताह का शुभारम्भ
बदायूँ 17 सितम्बर। राजकीय मेडिकल कालेज, बदायूँ में फार्माकोविजिलेन्स सप्ताह का शुभारम्भ मा0 गुलाब देवी, प्रभारी मंत्री बदायूँ माध्यमिक शिक्षा मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उ0प्र0 सरकार द्वारा द्वीप प्रज्जवलित कर किया गया। राजकीय मेडिकल कालेज के अस्थिरोग विभाग द्वारा विश्वकर्मा पूजा का भी आयोजन किया गया। उन्होंने राजकीय मेडिकल कालेज बदायूँ में एम0बी0बी0एस0 एवं नर्सिंग के छात्र-छात्राओं के लिए स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तीकरण योजना के अन्तर्गत टैबलेट वितरण समारोह का आयोजन किया गया। उन्होंने कार्यक्रम में 156 छात्र-छात्राओं को टैबलेट वितरित किया गया।
प्रभारी मंत्री गुलाब देवी ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए बताया कि आज जो टैबलेट वितरित किए जा रहे है उसका सही उपयोग करने से छात्र-छात्राएं तकनीकी ज्ञान में वृद्धि करेंगे। यदि गलत मरीके से उपयोग किया गया तो समय नष्ट होने के साथ-साथ अपना विकास करने से वंचित रह जाऐंगे एवं उन्होने सभी उपस्थित एम0बी0बी0एस0 एवं नर्सिंग छात्र-छात्राओं को अच्छा डाक्टर एवं अच्छा नर्स बनने की प्रेरणा दी।
फार्माकोविजिलेन्स सप्ताह में चिकित्सा शिक्षको, रेजिडेन्ट डाक्टर, नर्सिंग एवं पैरामेडिकल स्टाफ और मरीजो के लिए संवेदीकरण एवं जागरूकता कार्यक्रम, वॉकथॉन, निबन्ध प्रतियोगिता, पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता, नुक्कड़ नाटक, क्विज संवेदीकरण शैक्षणिक भवन एवं ओ0पी0डी0 परिसर मे किए जायेंगे साथ ही संजरपुर बलजीत गांव में नुकक्ड़ नाटक के माध्यम से जनता को जागरूक किया जायेगा।
कार्यक्रम का संचालन डा0 मुक्त्याज हुसैन द्वारा किया गया। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य डा0 एन0सी0 प्रजापति द्वारा मुख्य अतिथि, विशेष अतिथि, संकाय सदस्य तथा उपस्थिति सभी का स्वागत करते हुए कालेज की उपलब्धियों के बारे मे बताया गया।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव गुप्ता, जिला पंचायत अध्यक्ष वर्षा यादव, कोआपरेटिव बैंक चेयरमैन जे0के0 सक्सेना आदि उपस्थित रहे।