।****//// उझानी बदांयू 17 सितंबर। कोतवाली क्षेत्र के गांव जजपुरा निवासी किसान रामदीन 44 बीती रात अपने खेत की रखवाली करने गांव धमेई गया । किसी तरह ट्रेन की चपैट में आने से मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सोप दिया है। मृतक के बेटे ने बताया कि पिता को दौरे पड़ते थे। हो सकता है बीती रात ऐसा होने से हादसा हो गया हो।