प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत दो दर्जन से अधिक लाभार्थियों को चाबी सौंपी , आवास स्वीकृति प्रमाण पत्र भी बांटे गए
अकील अहमद खान की रिपोर्ट
बिसौली : आसफपुर बीते मंगलवार को स्थानीय विकास खंड स्तर पर हाउसिंग फॉर ऑल के लक्ष्य की ओर एक मजबूत कदम प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत दस लाख लाभार्थियों। को पहली किश्त अवमुक्ति , गत वर्षों के पूर्ण आवासों का गृह प्रवेश व चाबी वितरण व आवास और 2024 सर्वे का शुभारंभ एवम लाभार्थियों से संवाद देश के प्रधान मंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी जी की उपलब्धियों का सजीव चित्रण लाइव स्क्रीन पर दिखाया गया ।
यह कार्यक्रम स्थानीय ब्लॉक प्रमुख माननीय ओमकृष्ण सागर की अध्यक्षता में किया गया ।
इस कार्यक्रम में स्थानीय खंड विकास अधिकारी ज्योति शर्मा , ए डी ओ भूपेंद्र सिंह , लोकमन सिंह , सचिव गजेंद्र पाल सिंह , अवधेश कुमार , कपिल गौतम , सेवाराम व क्षेत्र के ग्राम भूड़ बिसौली की महिला ग्राम प्रधान अफसाना के पति अय्यूब मलिक ने लगभग 25 लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत चाबी सौंपी ।
इस कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख ओमकृष्ण सागर व विकास खंड के अधिकारियों ने लाभार्थियों को आवास स्वीकृति प्रमाण पत्र भी भेंट किए ।
इसी कार्यक्रम में एक पेड़ मां के नाम के अंतर्गत ब्लॉक प्रमुख , खंड विकास अधिकारी ज्योति शर्मा व ए डी ओ भूपेंद्र सिंह , लोकमन सिंह व सचिव गजेंद्र सिंह , अवधेश कुमार , कपिल गौतम सहित समस्त सचिवों व सफाई कर्मचारियों ने स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत क्षेत्र के बड़ी आबादी वाले गांव सीकरी में सघन सफाई अभियान चलाया ।
संबंधित सचिव गजेंद्र पाल सिंह ने बताया कि गांव सीकरी में पहले से ही चिन्हित ब्लैक स्पॉट की सफाई करना सुनिश्चित किया गया था ।
इस सघन सफाई अभियान में ब्लॉक प्रमुख ओमकृष्ण सागर , खंड विकास अधिकारी ज्योति शर्मा , ए डी ओ भूपेंद्र सिंह , लोकमन सिंह , सचिव गजेंद्र पाल सिंह , कपिल गौतम ,अवधेश कुमार , सेवाराम , विनेश कुमार , सफाई कर्मी नन्हूं सिंह मौर्य , सुनील कुमार , अरुण कुमार , बूथ अध्यक्ष नितेश कुमार , रोजगार सेवक ध्रुव कुमार , सत्येंद्र कुमार शर्मा , ओम बाबू सागर ,सुरेंद्र सिंह , उदय वीर भारती , अय्यूब मलिक आदि मौजूद रहे ।
यहां गौरतलब है कि प्रधामंत्री आवास योजना के तहत आसफपुर विकास खंड क्षेत्र के गरीब व बेसहारा लोग अपना सिर छुपाने के लिए सरकारी आशियाने की चाबी पाकर बेहद खुश नजर आए ।