11:40 am Thursday , 16 January 2025
BREAKING NEWS

मंहगाई की मार-आम आदमी की जेब हुई ढीली, बाजार में 15 रुपये लीटर तक महंगा हुआ खाद्य तेल।***** सरकार ने दिया जोर का झटका धीरे से -सीमा शुल्क बढ़ने से महंगा हुआ रिफाइंड,तेल,घी।

******//**
उझानी बदांयू 16 सितंबर।
केंद्र सरकार द्वारा खाद्य तेल पर सीमा शुल्क बढ़ाए जाने से घरेलू बाजार में इसकी कीमतें बढ़ गई हैं। इसमें करीब 10 से 15 रुपये प्रति लीटर तक का उछाल आया है। यह बढ़ोतरी सूरजमुखी, पाम व सोयाबीन के तेल पर हुई है। सरकार ने रिफाइंड तेल पर सीमा शुल्क को 12.5 से बढ़ाकर 32.5 फीसदी कर दिया है। त्योहारी सीजन में यह तेजी 20 रुपये प्रति लीटर या इससे अधिक भी पहुंच सकती है। इसका सीधा असर आम आदमी की जेब पर पड़ेगा।
थोक बाजार में रिफाइंड व अन्य खाद्य तेलों पर 10 से 15 रुपये प्रति लीटर की तेजी देखी गई। जानकारों की मानें तो सरकार ने पाम, सोया व सूरजमुखी तेल पर सीमा शुल्क 5.5 फीसदी से बढ़ाकर 27.5 फीसदी कर दिया है। वहीं रिफाइंड खाद्य तेलों पर ये शुल्क 13.75 फीसदी से बढ़ाकर 35.75 फीसदी कर दिया है। जिसके कारण बाजार में तेजी आ गई है। जानकारों की मानें तो बारिश के कारण किसानों की सोया, मूंगफली, सरसों, कपास आदि की फसल खराब हो गई हैं।
लोगों का कहना है कि पहले ही सब्जी, मसाले, आटा हर चीज महंगी है। अब रिफाइंड और खाद्य तेलों के दाम भी बढ़ गए हैं। इससे घर का बजट बिगड़ेगा।
आम आदमी की जेब पर एक बार फिर से सरकार ने बोझ बढ़ा दिया। त्योहारी सीजन में वैसे ही खर्चे बढ़ जाते हैं। सरकार को महंगाई कम करने पर जोर देना चाहिए।
राजेश वार्ष्णेय एमके