।******//**** उझानी बदांयू 16 सितंबर । नगर में आज ईद ए मिलाद-उन नबी का जुलूस शानो-शौकत से निकाला गया। जामा मस्जिद से शुरू हुऐ जुलूस में हजारों की तादाद में मुस्लिम समाज के लोग शामिल रहे। जगह जगह जुलूस-ए मोहम्मदी का लोगों ने स्वागत किया। समाज की महिलाओं ने छतों से फ़ूल बरसाऐ। वही कई जगह तबर्रुक का वितरण किया गया। आज यानी 16 सितंबर 2024 को ईद-ए-मिलाद-उन-नबी का पर्व मनाया गया । इस्लाम धर्म में हर साल रबी उल अव्वल महीने की 12 तारीख को मिलादुन्नबी को ईद-ए-मिलाद-उन-नबी का त्योहार मनाया जाता है। माना जाता है कि इस दिन इस्लाम धर्म के संस्थापक पैगंबर मोहम्मद साहब का जन्म हुआ था। पैगंबर मोहम्मद का जन्म मक्का में हुआ था। उन्होंने अल्लाह के संदेशों को सभी तक पहुंचाया। इस त्योहार को नबी मुहम्मद के जीवन और उनके संदेश के प्रति समर्पित रूप से मनाया जाता है।
इस दिन मुस्लिम समुदाय के लोग रात भर जागकर इबादत करते हे और मस्जिदों में एकत्र होकर फजर की नमाज पढ़ने के बाद जुलूस ए मोहम्मदी मे शामिल होकर पवित्र कुरान की आयतों के अलावा नाते पाक का जिक्र करते है l जुलूस ए मोहम्मदी
जामा मस्जिद से शुरू हुआ जुलूस बिल्सी रोड बदायूं रोड पर मकबरे में एकत्र हुआ जहां मुस्लिम समाज के लोगों ने मोहम्मद साहब के बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया। राजेश वार्ष्णेय एमके