।*****
उझानी बदांयू 16 सितंबर।
मानसून की बारिश से खेतों में सब्जियां खराब हो रही हैं। पिछले काफी दिनों से लगातार बारिश हो रही है। इस कारण मंडियों तक सब्जी भी नहीं पहुंच रही है। इसी वजह से सब्जियां महंगी हो गई हैं।
बारिश के कारण सब्जियों के भाव आसमान छू रहे हैं। पिछले 20 दिन के अंदर सब्जियों के दाम दोगुना से अधिक बढ़ गए है। एक तरफ लहसुन जहां 400 रुपये प्रति किग्रा बिक रहा है। वहीं हरी मिर्च ने शतक लगा दिया है और भाव 100 रुपये प्रति किग्रा पहुंच गया हैं। वहीं हरा धनिया, गोभी, प्याज, भिंडी, बंद गोभी, अदरक, आलू, टमाटर, खीरा आदि सब्जियों के भाव में काफी बढ़ोतरी हुई है। अचानक सब्जियां महंगी होने से लोगों की रसोई से कई सब्जियां गायब हो गई है।
मानसून की बारिश से खेतों में सब्जियां खराब हो रही हैं। सब्जी विक्रेता जमीर खान ने बताया कि बाजार में सब्जियां कम मात्रा में आ रही हैं। सब्जियों के भाव ज्यादा होने के कारण लोग भी कम खरीद रहे हैं। वो भी मंडी से कम सब्जी लेकर आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि फूल गोभी 120, हरी मिर्च 100, आलू 40, टमाटर 50, खीरा 50 और लौकी 40 ,हरा धनिया 200 रूपये प्रति किग्रा में बिक रहे हैं। सब्जी मंडी के विक्रेता रमेश ने बताया कि प्याज 60, भिंडी 60, अदरक 160, बैंगन 50 से 60 रुपये प्रति किलो में बिक्री हो रही है।
बाहरी जिलों से बाजार तक सब्जियां लाने में किराया भी अधिक लगता है। इसका असर सब्जियों के भाव पर भी पड़ता है। सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि जितनी अधिक दूरी से सब्जी आती है। उतनी ही अधिक किराया-भाड़ा भी देना पड़ता है।
चार दिन में लहसुन 100 रुपये हुआ महंगा
चार दिन पहले लहसुन के भाव 300 रुपये प्रति किग्रा थे, लेकिन रविवार को लहसुन भाव 400 रुपये प्रति किग्रा पहुंच गया। अचानक 100 रुपये कीमत बढ़ गई। इसी तरह फूल गोभी आठ दिन पहले 80 रुपये प्रति किग्रा थी। जो रविवार को 120 रुपये प्रति किग्रा पहुंच गई। इसी तरह अन्य सब्जियों के भाव हाल ही में तीन दिनों में काफी बढ़ गए हैं।
**सब्जियों के भाव
नाम 10 दिन पहले आज***
लहसुन 300 400
हरी मिर्च 60-70
फूल गोभी 100-120
अदरक 100 160
भिंडी 50-60
प्याज 50 60
बैंगन 30-40
टमाटर 30 40
खीरा 40 50
पत्ता गोभी 30 50
आलू 30 40
लौकी 20 40
टिंडा 60 80 अरवी 60 80 परवल 80 100 ********** राजेश वार्ष्णेय एमके