बदायूं : भारत स्काउट गाइड संस्था के तत्वावधान में स्काउट भवन प्रशिक्षण केंद्र पर जिला विद्यालय निरीक्षक डा. प्रवेश कुमार के निर्देशानुसार पांच दिवसीय प्रदेश स्तरीय तृतीय सोपान प्रशिक्षण शिविर 15 से 19 सितंबर 2024 तक आयोजित होना था। स्काउट संस्था के पूर्व जिला ट्रेनिंग कमिश्नर संजीव कुमार शर्मा ने बताया अब प्रदेश स्तरीय तृतीय सोपान प्रशिक्षण शिविर 26 से 30 सितंबर 2024 तक आयोजित होगा। 26 सितंबर को सुबह 9 बजे स्काउट गाइड का पंजीकरण होगा। उन्होंने बताया कि शिविर में प्रतिभा करने वाले स्काउट गाइड की उम्र 12 वर्ष 6 माह से कम नहीं होनी चाहिए। शिविर के दौरान स्काउट गाइड पूर्ण वर्दी में रहेंगे और अपने साथ प्रतिदिन दोपहर का भोजन, कापी, पेन, 3 मीटर लंबी रस्सी, चार्ट पेपर, स्केच पेन, टेंट पिचिंग का सामान, जन्म तिथि प्रमाण पत्र, विद्यालय का अनुमति पत्र आदि साथ लाएंगे। स्काउट गाइड का प्रशिक्षण शुल्क विद्यालय के बालचर कोष से पंजीकरण के दौरान स्काउट गाइड की सूची और शुल्क 200 रुपये प्रति स्काउट गाइड जमा करना होगा।