11:36 am Thursday , 16 January 2025
BREAKING NEWS

बारिश की अर्थिंग से पोल में करंट से हुई मौत

इस्लामनगर : थाना क्षेत्र के गांव अलीनगर में भूरे 65 बर्ष पुत्र बिहोरी यादव अपने पशुओं के लिए जंगल में चारा लेने गया था। भूरे के सिर पर रखा चारा पोल से टकरा गया। बारिश की अर्थिंग से पोल में करंट आ रहा था। भूरे चपेट में आ गए और करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई। परिजनों की सूचना पर थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव का पंचनामा भर कर पोस्ट मार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा। पीएम होने के बाद परिजनों ने अंतिम संस्कार किया।
जय वार्ष्णेय
इस्लामनगर