महर्षि विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में हिंदी दिवस मनाया गया। इस उपलक्ष्य में विद्यालय में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा 7 से 12 तक के छात्र- छात्राओं द्वारा हिंदी साहित्य के रसों का कविताओं के माध्यम से वर्णन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं द्वारा श्रृंगार रस, भक्ति रस, वीर रस, करुण रस, वात्सल्य रस आदि रसों के विषय में बताया गया। इसी बीच कक्षा NC से 2 तक के छात्र-छात्राओं के मध्य हिंदी लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका निर्देशन अनुराधा शर्मा जी के द्वारा किया गया तथा कवि सम्मेलन का संचालन डॉ. रितु रस्तोगी जी के द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य श्री के. के. वर्मा जी द्वारा हिंदी का महत्व बताते हुए कहा गया की हिंदी भाषा अनेकता में एकता को स्थापित करने की सूत्रधार है तथा हिंदी के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ाना और नई पीढ़ी को अपनी मातृभाषा के प्रति गर्व महसूस कराना ही हमारा मूल कर्तव्य है। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षकगण मौजूद रहे।