11:42 am Thursday , 16 January 2025
BREAKING NEWS

काम बंद हड़ताल कर धरना-प्रदर्शन कर भू-माफियाओं के खिलाफ नारेबाजी

इस्लामनगर : कस्बे के तिरंगा चोक राष्ट्रीय राजमार्ग रोड स्थित वाल्मीकी श्मशान भूमि को लेकर चौथे दिन भी वाल्मीक समाज के पुरुष-महिलाओं ने काम बंद हड़ताल कर धरना-प्रदर्शन कर भू-माफियाओं के खिलाफ नारेबाजी कर बिरोध जताया।
वाल्मीकी समाज के लोगों ने धरना-प्रदर्शन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जिन्दाबाद, जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव जिन्दाबाद के नारे लगाए। जैसे ही धरना-प्रदर्शन कर रहे धरने पर बैठे लोगों को जानकारी हुई कि एसडीएम बिल्सी का तबादला हो गया तो धरने पर ही लड्डू बांटकर एक दूसरे को खिलाकर खुशी मनाई। पूर्व विधायक दयासिन्धू शंखधार ने भी धरनास्थल पर पहुंचकर निस्तारण करने के लिए वार्ता की। दोपहर बाद धरनास्थल पर नायब तहसीलदार मोहित कुमार पहुंचे और लोगों से वार्ता की। वाल्मीकी समाज के लोगों ने नायब तहसीलदार से श्मशान भूमि के सौन्दर्यीकरण हाइवे की पीडब्लूडी सड़क के नियम के अनुसार जगह छोड़कर श्मशान भूमि की चहादीवार बनबाने की मांग की। काम बंद ह्ड़ताल कर शान्तिपूर्ण तरीके से धरना-प्रदर्शन अनिश्चितकालीन पर बैठे लोगों ने कहा कि जब तक हमें हमारी श्मशान भूमि का निर्माण नही होगा और श्मशान भूमि छीनने वालों पर कार्रवाई नही होगी हम लोग धरना-प्रदर्शन अनिश्चितकाल तक सुचारू रखेंगे। इस दौरान लखन वाल्मीकी, नीरज वाल्मीकी, विकास, राहुल, गौरव, करन, राजू, रंजीत, सुरेश, कल्लू, रघुवीर, मोहित, अंकुश, राजीव, आकाश, अमन, अशोक सहित काफी संख्या में महिलाएं धरनास्थल पर मौजूद रहीं।
जय वार्ष्णेय
इस्लामनगर