4:47 pm Friday , 2 May 2025
BREAKING NEWS

राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत लगभग 26 महिलाओं ने प्रशिक्षण में प्रतिभाग लिया


अकील अहमद खान की रिपोर्ट

बिसौली: आसफपुुर शनिवार को स्थानीय क्षेत्रीय ग्राम्य विकास प्रशिक्षण संस्थान में चलाए जा रहे तीन दिवसीय राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हुआ ।
इस कार्यक्रम में बदायूं जिले के विकास खंड सलार पुर क्षेत्र की कुल 26 महिलाओं ने प्रतिभाग लिया । इस दौरान संस्थान के प्राचार्य अनुज कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में यहां के प्रसार प्रशिक्षण अधिकारी संदीप अवस्थी व मुख्य प्रशिक्षिका नीरज द्विवेदी ने महिला प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया ।
कार्यक्रम समापन के दौरान संस्थान के प्राचार्य अनुज कुमार श्रीवास्तव , प्रसार कार्यक्रम अधिकारी संदीप अवस्थी , मुख्य प्रशिक्षिका नीरज द्विवेदी , अमित कुमार , कुम कुम देवी , आशा , क्रांति , मीना देवी , रूप रानी , ऊषा , यासीन परवीन , सरवीन निशा , आशा वर्मा , सुमन देवी , रेनू देवी , पूनम देवी , जगवती , उपासना , शांति देवी , राखी , सुनीता ,सीमा , गीता व उर्मिला आदि मौजूद रहीं ।
यह जानकारी संस्थान के नवागत प्रसार कार्यक्रम अधिकारी संदीप अवस्थी ने दी ।