बदायूं रोड स्थित फ्यूचर लीडर्स स्कूल में हिन्दी दिवस के उपलक्ष्य में शनिवार को हिन्दी भाषण प्रतियोगिता के साथ विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया गया।
हिन्दी हृदय की भाषा है: विचारों की अभिव्यक्ति का संगम!
विद्यालय द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य समृद्ध भाषाई विरासत को बढ़ावा देना और विद्यार्थियों को अपनी मातृभाषा में आत्मविश्वास से खुद को अभिव्यक्त करने के लिए प्रोत्साहित करना था। प्रतियोगिता में कक्षा 1 से कक्षा 8 के विद्यार्थियों ने भाग लिया और “आधुनिक शिक्षा में हिंदी का महत्व और “हिंदी को बढ़ावा देने में युवाओं की भूमिका” जैसे विभिन्न विषयों पर भाषण दिए। प्रत्येक प्रतिभागी ने अपने वक्तृत्व कौशल का प्रदर्शन किया, अच्छी तरह से शोधित और प्रभावशाली भाषण प्रस्तुत किए जिसने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। हिन्दी भाषण प्रतियोगिता में कक्षा आठ से शुधांशु राठौर, कक्षा सात से कनक उपाध्याय, कक्षा छः से आरूषि शाक्य, कक्षा पांच से समर्थ मौर्य, कक्षा चार से गुनगुन, कक्षा तीन से दृष्टि सिंहा, कक्षा दो से वरदान शर्मा और कक्षा एक से कृतिका चौहान ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। विद्यालय के डॉयरेक्टर वीपी सिंह ने कहा कि हिन्दी हमारे देश की एकता का प्रतीक है। यह एक ऐसी भाषा है जिसने देशभक्ति, साहित्य और संस्कृति की अमूल्य विरासत को जीवित रखा है। विद्यालय के एमडी राहुल कुमार सिंह ने कहा कि हिन्दी हमारे शिक्षा प्रणाली का महत्वपूर्ण हिस्सा है और यह हमारे छात्रों को उनकी मातृभाषा में शिक्षा प्राप्त करने का अवसर प्रदान करती है। विद्यालय के प्रधानाचार्य रविंद्र सिंह ने विधार्थियों को हिन्दी भाषा के महत्त्व को विस्तार में बताया और विद्यार्थियों को हिन्दी दिवस की शुभकामनाएं भी दी। इस अवसर पर, एकेडमिक हेड सी. के. शर्मा, जूनियर कॉर्डिनेटर परमेंद्र सिंह, डिसिप्लिन इंचार्ज बृजेशपाल सिंह, प्री प्राइमरी कोर्डिनेटर राखी गुप्ता, केशव शर्मा, पूनम चौहान, रूबी मौर्य, अंशु वार्ष्णेय, रूमा सक्सेना, रोमा आर्या, साक्षी, ट्विंकल जैन, प्रशांत सिंह, अंजली सिंह, यशी गुप्ता, , निशा सलमानी, श्रुतिकीर्ति, नाहिद सैफी, शिवानी गुप्ता, शिवानी सिंह, दीक्षा वार्ष्णेय, निशा बी, विशेष चौहान, आयुष कुमार सिंह, शिफा, रागिनी मिश्रा, दीक्षा यादव, अंकित सिंह, आकांक्षा कुशवाह, अमन सिंह, पूनम पाल, मनीष, और राधिका माहेश्वरी, रंजना, रोमा आर्या, शामिल रहें।
