11:37 am Thursday , 16 January 2025
BREAKING NEWS

सैदपुर में दरोगा ने वकील से अभद्रता, कार्रवाई को वकीलों ने सौंपा ज्ञापन

सैदपुर में दरोगा ने वकील से अभद्रता, कार्रवाई को वकीलों ने सौंपा ज्ञापन

बिल्सी। तहसील बार एशोसिएशन की आपात बैठक अध्यक्ष ग्रीशचन्द्र की अध्यक्षता में सभागार में आयोजित की गई। जिसमें बार एसोशिएशन के सदस्य अधिवक्ता भुवनेश्वर पाल के साथ प्रथमा सर्व यूपी ग्रामणी बैंक की शाखा सैदपुर थाना वजीरगंज के गेट पर एसआई आकाश तोमर व होमगार्ड महीपाल के द्वारा किये अभद्र व्यवहार की घोर निंदा की गयी। बाद में एसएसपी को संबोधित एक ज्ञापन एसडीएम प्रवर्धन शर्मा को सौंपा। जिसमें दोषी एसआई और होमगार्ड के खिलाफ कठोर कार्रवाई किए जाने की मांग की गई। बार अध्यक्ष ने बताया कि अधिवक्ता भुवनेश्वर पाल अपने बैंक सम्बन्धि कार्य से प्रथम यूपी ग्रामीण बैंक शाखा सैदपुर दिनांक 11 सिंतबर को गए थे, तभी थाना वजीरगंज में तैनात एसआई आकाश तोमर व होमगार्ड महीपाल ने बैंक की दैनिक चैकिंग के दौरान वहां उपस्थित लोंगो व अधिवक्ता भुवनेश्वर पाल के साथ धक्का मुक्की की तथा गाली गलौच भी की, जब अधिवक्ता ने उक्त दरोगा को बताया कि वह अधिवक्ता है आपको इस तरह से जनता से दुर्वयवहार नहीं करना चाहिये। इसके बाद दरोगा और भड़क गया। इसके बाद पुनः उनके साथ ज्यादा दुरव्यवहार करने लगा। तहसील बार एसोशिएशन के अधिवक्ताओं ने इस पर रोष व्याप्त किया। बार एसोसिएशन ये मांग करती है की दोषी दरोगा आकाश तोमर व होमगार्ड महीपाल के खिलाफ अभिलम्ब विभागीय कार्यवाही कराकर दण्डित कराया जाए। यदि कार्यवाही नहीं की गई तो अधिवक्तागण आन्दोलन को बाध्य होंगे। इस मौके पर वीरपाल सिंह, मुकेश कुमार सिंह, मंजू सिंह यादव, मुनीश कुमार, डीपी सिंह, सतीश चंद्र, सोमपाल, रामप्रकाश श्रीवास्तव, अनिल कुमार, रामनाथ आदि मौजूद रहे।