आज दिनाँक-12/09/2024 को जिला मलेरिया कार्यालय की टीम के द्वारा वरिष्ठ मलेरिया निरीक्षक नीरज पाल मलेरिया निरीक्षक शुभम मिश्रा एवं दर्पण कुमार के नेतृत्व में ब्लॉक म्याऊँ के ग्राम गौतरा में डेंगू प्रभावित रोगी के घर एवं संपूर्ण ग्राम में फागिंग की गई, साप्ताहिक रूप से छिड़काव हेतु लार्वा नाशक दवा ग्राम प्रधान को उपलब्ध कराईं गई